Top 5 Telegram tips and tricks in Hindi
Top 5 Telegram tips and tricks in Hindi
#1 send silent message
कई बार जब आपको मालूम होता है आपका कोई करीबी कोई बेहद जरूरी काम में व्यस्त है। और आप उसे डिस्टर्ब नहीं करना चाहते तो टेलीग्राम से आप उसे silent message भेज सकते है, ऐसा करने पर उसके पास मैसेज आने का कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आएगा और ना ही फोन वाइब्रेट होगा।
इसके लिए मोबाइल में टेलीग्राम ऐप ओपन करे
उस चैट को ओपन करें
अपना मैसेज टाइप करें
अब send icon पर long टैप करें और अब send without sound के ऑप्शन पर Tap कर दीजिए।
इतना करते ही साइलेंट मैसेज उसके पास पहुंच जाएगा तो है ना कमाल कि ट्रिक..!
#2 Stop Being Added to Random Groups
अगर आप नहीं चाहते आप की मर्जी के बिना कोई भी जबरदस्ती आपको किसी ग्रुप में ऐड कर सके, तो इसके लिए टेलीग्राम में Privacy फीचर दिया गया है। आप इस feature को एक्टिवेट कर सकते हैं, फिर आपको कोई भी टेलीग्राम ग्रुप या चैनल में ऐड नहीं कर पाएगा।
टेलीग्राम एप ओपन करें।
सेटिंग्स पर टैप करें।
privacy and security पर जाएं
Groups पर Tap करें।
अब everybody की जगह My Contacts को सिलेक्ट करें।
अब आप नहीं चाहते कोई यूजर आपको ग्रुप में ऐड कर सके, तो फिर never allow के option पर Tap करें, अपने सभी Contacts को सेलेक्ट कर लीजिए।
बधाई हो, आपको कोई भी आपकी मर्जी से कोई भी चैनल या ग्रुप में Add नहीं कर सकता।
#3. Schedule Messages
अगर आप टेलीग्राम पर किसी को कोई important मैसेज सही टाइम पर भेजना चाहते हैं, किसी को बर्थडे विश करना चाहते हैं तो आप उस मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं जिससे सही समय पर वह मैसेज उन तक पहुंच जाएगा।
टेलीग्राम ओपन करके उस चैट पर जाएं
अब अपना मैसेज टाइप करें
मैसेज सेंड करने से पहले Send icon पर Long Tap करें।
अब यहां Message schedule के option पर Tap करें।
इतना करते ही अब आप वह डेट और टाइम सेलेक्ट कर लें जिस दिन आप यह मैसेज Send करना चाहते हैं।
और Send बटन पर क्लिक करते ही वह मैसेज Send हो जाएगा।
#4 Edit sent message
किसी को मैसेज भेजने के बाद यदि आपको लगता है इस मैसेज में कोई स्पेलिंग या फिर कोई जानकारी और ऐड करनी चाहिए। तो फिर आप ऐसा बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
टेलीग्राम में किसी भी भेजे गए मैसेज को फिर से Edit करने के लिए मैसेज पर Long Tap करें।
अब ऊपर आपको एक पेंसिल🖍️ का आइकन दिखाई देगा उस पर Tap करें और अब आप इस मैसेज को एडिट करके फिर से भेज सकते हैं।
#5 Delete sent message
यह एक बहुत ही शानदार ऑप्शन है यदि आप गलती से किसी को मैसेज भेज देते हैं तो आप उस मेसेज को अपनी तरफ से डिलीट कर सकते हैं ऐसा करने पर भेजा गया मैसेज दूसरे यूज़र की स्क्रीन से गायब हो जाएगा।
बस आपको उस चैट पर Long Tap करना होगा।
ऊपर दिए गए Delete icon पर क्लिक करें।
अब यहां से also delete के checkbox पर Tap करके Delete Button पर क्लिक कर दें।