Mann Ki Aawaz | मन की आवाज़ | Bast Powerful Motivational Speech
शीशे में सब चेहरा देखकर चाहते हैं और टूटने के बाद शीशे से बचकर जाते हैं यही जीवन का सत्य है हर किसी का समय आता है और चला जाता है पैसा ही सबकुछ है यही कहता है जिससे पैसों के बिना लाचार देखी हो इसलिए कभी किसी की बात का मजाक मत बनाना क्योंकि बुरा ये तो तुमने भी है और दवा दूसरों के पास भी है
कौन क्या कर रहा है कैसे कर रहा है क्यों कर रहा है इन सब से आप जितना ज्यादा दूर रहेंगे उतना ही खुश रहेंगे ये क्या सोचेंगे वो क्या सोचेंगे दुनिया सोचेगी इस से ऊपर उठ कारण कुछ और सोचें जिंदगी सुकून का दूसरा नाम बन जाएगी और याद रखना अपना सकते हैं किसी को भी बताने से पहले थोड़ा सोच लेना क्योंकि आजकल लोग जख्मों पर मरहम नहीं बल्कि नमक का इस्तेमाल करने लगे हैं अधिकांश लोग समस्याओं से दूर भागने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वे लोग यह नहीं जानते की समस्याओं से एक दूर भागने का मतलब है एक और न ही समस्या को जन्म देना जो आपकी गलती और भूल को सही समय पर बतादे वही आपका सच्चा मित्र होता है इसलिए ऐसे सच्चे दोस्तों की हमेशा कद्र कीजिए
ये दुनिया का कड़वा सच है में आप लोगो की चमक सबको दिखाई देती है लेकिन उन्होंने कितने आंधी रे देखे है कोई नहीं जानना चाहता इसलिए यदि सपने सच न हो तो तरीके बदलो सिद्धांत नहीं क्योंकि पेड़ में सात पत्तियाँ बदलते हैं जडऩे नहीं जिंदगी में कुछ करना है बड़ा हासिल करना है आगे बढ़ना है तो लोगो को अनसुना करना सीख लो क्योंकि लोग आपकी एक तबतक निंदा करते रहेंगे जब तक आप सफल नहीं हो जाते और लोग आप पर यकीन करे या ना करें आपको खुद पर यकीन होना सबसे ज्यादा जरूरी है इसलिए लोगों की बातों में आकर कभी अपने आप को उदास मत होने देना क्योंकि उदासीन था आपको कमजोर बना देती है गुस्सा और राज्य दोनों एक समान हैं शांत होने के और पता चलता है कि कितना नुकसान हो चुका है इसलिए हमेशा अपने आप को गुस्सा करने से बचाएं वीडियो के अंत में बस इतना कहना चाहूंगा अपने सपनों को जिंदा रखी है अगर आपके सपनों की चिंगारी बूझ गई है तो इसका मतलब यह है क्या आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है और याद रखें सपने वो नहीं जो मैं नींद में आते हैं सपने तो होते हैं जो हमें नींद नहीं आने देते वे स्तर से इतना भी प्यार मत कीजिए की मंजिल को आप बन कर रह जाए पर ख्वाहिश अतिरिक्त मन चाही चीज़ पानी की तो फिर हिम्मत भी कारण कुछ कर दिखाने की याद रखे हर खानदान में एक कोई ऐसा होता है जो गरीबी की रेखा को तोड़कर आगे चला जाता है कोशिस करोगे तुम्हारे खांदा में भी शुरुआत तुम करो क्योंकि इंसान ने ही उसकी सफलता बोलती है
जब असफल होता है इंसान तो लाखों लें उसकी कोई नहीं सुनता दोस्तों अच्छे विचारों को पढ़कर या सुनकर छोड़ देने से जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आता विचारों का बदलाव लाते हैं जब उन्हें जीवन में उतारा जाए आपका आज का एक विचार आपके आने वाले कल को पर भविष्य को तय करता है इसलिए इस वीडियो में कई बातों से सहमत हैं तो उन्हें अपने जीवन में जरूरी है और यात्रा है जवानी सोकर बिताने वाले गुण आकारों कर बिताते हैं इसलिए हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति सकारात्मक सोच के साथ बढ़ते चले और सुनते रहें मन की आवाज़