meta property="fb:pages" content="110808820479158" /> dhan-laxmi.tk
atOptions = { 'key' : '57f834d7a772aed2c99b3bbf8c7e25ce', 'format' : 'iframe', 'height' : 250, 'width' : 300, 'params' : {} }; document.write(''); Skip to main content

 Link video

 views

Thursday, 6 May 2021

Top 5 Telegram tips and tricks in Hindi

 Top 5 Telegram tips and tricks in Hindi

 Top 5 Telegram tips and tricks in Hindi

#1 send silent message

कई बार जब आपको मालूम होता है आपका कोई करीबी कोई बेहद जरूरी काम में व्यस्त है। और आप उसे डिस्टर्ब नहीं करना चाहते तो टेलीग्राम से आप उसे silent message भेज सकते है, ऐसा करने पर उसके पास मैसेज आने का कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आएगा और ना ही फोन वाइब्रेट होगा।

इसके लिए मोबाइल में टेलीग्राम ऐप ओपन करे

उस चैट को ओपन करें

अपना मैसेज टाइप करें

अब send icon पर long टैप करें और अब send without sound के ऑप्शन पर Tap कर दीजिए।

इतना करते ही साइलेंट मैसेज उसके पास पहुंच जाएगा तो है ना कमाल कि ट्रिक..!


#2 Stop Being Added to Random Groups

अगर आप नहीं चाहते आप की मर्जी के बिना कोई भी जबरदस्ती आपको किसी ग्रुप में ऐड कर सके, तो इसके लिए टेलीग्राम में Privacy फीचर दिया गया है। आप इस feature को एक्टिवेट कर सकते हैं, फिर आपको कोई भी टेलीग्राम ग्रुप या चैनल में ऐड नहीं कर पाएगा।


टेलीग्राम एप ओपन करें।

सेटिंग्स पर टैप करें।

privacy and security पर जाएं

Groups पर Tap करें।

अब everybody की जगह My Contacts को सिलेक्ट करें।

अब आप नहीं चाहते कोई यूजर आपको ग्रुप में ऐड कर सके, तो फिर never allow के option पर Tap करें, अपने सभी Contacts को सेलेक्ट कर लीजिए।


बधाई हो, आपको कोई भी आपकी मर्जी से कोई भी चैनल या ग्रुप में Add नहीं कर सकता।

#3. Schedule Messages

अगर आप टेलीग्राम पर किसी को कोई important मैसेज सही टाइम पर भेजना चाहते हैं, किसी को बर्थडे विश करना चाहते हैं तो आप उस मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं जिससे सही समय पर वह मैसेज उन तक पहुंच जाएगा।

टेलीग्राम ओपन करके उस चैट पर जाएं

अब अपना मैसेज टाइप करें

मैसेज सेंड करने से पहले Send icon पर Long Tap करें।

 अब यहां Message schedule के option पर Tap करें।

 इतना करते ही अब आप वह डेट और टाइम सेलेक्ट कर लें जिस दिन आप यह मैसेज Send करना चाहते हैं।

 और Send बटन पर क्लिक करते ही वह मैसेज Send हो जाएगा।

#4 Edit sent message

किसी को मैसेज भेजने के बाद यदि आपको लगता है इस मैसेज में कोई स्पेलिंग या फिर कोई जानकारी और ऐड करनी चाहिए। तो फिर आप ऐसा बड़ी आसानी से कर सकते हैं।


टेलीग्राम में किसी भी भेजे गए मैसेज को फिर से Edit करने के लिए मैसेज पर Long Tap करें।

अब ऊपर आपको एक पेंसिल🖍️ का आइकन दिखाई देगा उस पर Tap करें और अब आप इस मैसेज को एडिट करके फिर से भेज सकते हैं।

#5 Delete sent message

यह एक बहुत ही शानदार ऑप्शन है यदि आप गलती से किसी को मैसेज भेज देते हैं तो आप उस मेसेज को अपनी तरफ से डिलीट कर सकते हैं ऐसा करने पर भेजा गया मैसेज दूसरे यूज़र की स्क्रीन से गायब हो जाएगा।


बस आपको उस चैट पर Long Tap करना होगा।

ऊपर दिए गए Delete icon पर क्लिक करें।

अब यहां से also delete के checkbox पर Tap करके Delete Button पर क्लिक कर दें।


Sunday, 17 January 2021

हस्थमैथुन से कैसे छुटकारा पाएं और क्यों छोड़ना चाहिए?


हस्तमैथुन से छुटकारा पाने के लिए आपको इन चीजों का ध्यान देना चहिए



  1. बहुत अधिक समय तक गंदी फिल्मों को देखना बंद कर दें।
  2. हर वक्त अपने दिमाग में गंदी चीज़ें का ख्याल न लाएं।
  3. दिन भर का रूटीन बनाए और हमेशा कम करते रहे।
  4. खाली समय मे बिल्कुल भी बैठे नहीं। हमेशा कुछ अच्छा चीजों की सीखें।
  5. मोबाइल में गंदी पोर्न वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के लिए बहुत सारे एप्लिकेशन मौजुद है, उन्हें डाउनलोड करें।
  6. रात में जल्दी सोए।
  7. हमेशा ज्यादा मसालेदार चीजे और जंक फूड से भी शरीर में ऐसी इच्छाए आने लगती हैं। इसलिए आपने खान पान को अच्छा रखे।
  8. योगा और एक्सरसाइज रोजाना करें।
  9. रोजाना मेडिटेशन करें। इससे सक्रत्मक्ता आती है

हस्तमैथुन क्यों छोड़ना जरूरी है?



हस्तमैथुन एक ऐसी आदत है, जिसे आप रोजाना अधिकांश मात्रा में करते हैं तो यह शरीर के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। आइए जानते है इसे छोड़ना क्यों जरूरी है-

1- अधिक हस्तमैथुन करने से दिमाग विकसित नही होगा और दिन ब दिन इसकी हालत खराब होते जाएगी जैसे - याददाश्त भूलना, स्मरण शक्ति कमजोर होना, एकाग्रता में कमी।

2- हस्तमैथुन अधिक करने पर शरीर की फिजिकल मजबूती खत्म होने लगेगी, हमेशा सुस्त महसूस करेंगे, किसी काम में मन नहीं लगेगा ।

3- आपके आत्मिश्वास को घटने लगेगा और लोगो के सामने बात करने का बिल्कुल भी नहीं मन करेगा । सिर्फ अकेले रहने की इच्छा होगी।
लंबे समय के बाद सेक्सुअल प्रोब्लेम्स भी होगी जैसे - नपुंसकता, शीघ्रपतन एवं वीर्य में कमी।

4- बालों का झड़ना, चेहरे में खराबी आना, आवाज़ का भारीपन कम होना पुरुषों में अक्सर सामान्य है।

5- दुबले पन और शरीर में बीमारियां होते रहेंगी।
शरीर में हड्डियों का कमजोर होना एवं प्रोटीन व कैल्शियम की कमी होना सामान्य स्थिति हो जाती है।

4- यदि आप भी बहुत ज्यादा हस्तमैथुन करते हैं तो आपको भी ऊपर बताए गए समस्या में से कुछ न कुछ जरूर होता होगा। यदि हस्तमैथुन की सप्ताह में एक या दो बार करे तो यह फायदा दिला सकती है।

5- पर मेरी मानो तो अपने वीर्य को बर्बाद न करें। अपने वीर्य की रक्षा करें, क्योंकि यह शरीर में ईंधन कि तरह काम करता है

कम से कम 30 दिन तक हस्तमैथुन न करे, इससे आपके शरीर में इसका असर दिखने लगेगा और जितनी भी समस्या है वह अच्छी होने लगेंग।


Edit:- मैं यहां किसी को भड़का नहीं रहा हूं। आवश्यकता से अधिक हस्तमैथुन को लंबे समय से करने पर उपर बताए जाने वाली समस्या हो सकती है। हफ्ते में 2 बार तक हस्तमैथुन बिल्कुल सुरक्षित है। ऐसा मैंने उपर भी बोल चुका हूं।

मॉडर्न साइंस के हिसाब से आप हफ्ते में 2 से 3 बार भी करेंगे तो वो सुरक्षित रहेगा। पर आयर्वेदा में इस बात को उल्लेख है, की यदि आप अपने वीर्य की रक्षा करेंगे तो इसके फायदे आपके पूरे शरीर को होंगे। जैसे - मस्तिष्क का विकसित होना, स्मरण शक्ति का बढ़ना, ऊर्जा से भर पूर रहना और चेहरे की चमक, आवाज़ में भारीपन, कम बीमार होना।

मैं किसी को मना नहीं कर रहा की आप हस्तमैथुन करो, जो मेरी राय थी हस्तमैथुन को ले कर वो मैंने यहां रखा था। हस्तमैथुन को छोड़ना आसान काम नहीं पर आप कोशिश करोगे तो छूट सकती है।

Wednesday, 30 December 2020

इंस्टाग्राम यूजर्स की निजी जानकारी अब नहीं होगी उजागर, फेसबुक ने ठीक किया

 

इंस्टाग्राम यूजर्स की निजी जानकारी अब नहीं होगी उजागर, फेसबुक ने ठीक किया



डिजिटल डेस्क, हाल ही में फेसबुक टेस्ट के दौरान एक ऐसे बग के बारे में जानकारी मिली जो इंस्टाग्राम यूजर्स के ईमेल एड्रेस और जन्मदिन जैसी निजी जानकारी को उजागर करता था। यह जानकारी मीडिया रिपोर्टो से मिली।

नेपाल के एक अनुभवी बग खोजकर्ता सौगत पोखरेल ने इस बग की खोज की। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में फेसबुक के बिजनेस सूट टूल का इस्तेमाल किया गया, जो किसी भी फेसबुक बिजनेस अकाउंट के लिए उपलब्ध होता है।

पोखरेल ने पाया कि ज्यादातर हमले निजी अकाउंट्स पर किए गए और ये अकाउंट सार्वजनिक तौर पर डीएम(डायरेक्ट मैसेज) को स्वीकार नहीं करते हैं। इस शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया कि अगर कोई अकाउंट डीएम को स्वीकार नहीं करता है, तो यूजर्स संभावित रूप से कोई भी ऐसी सूचना प्राप्त नहीं करेगा, जिसमें यह दर्शाया गया हो कि उनकी प्रोफाइल देखी जा सकती है।


रिपोर्ट किए जाने के बाद फेसबुक ने इसे ठीक किया। फेसबुक के प्रवक्ता के अनुसार, बग सिर्फ छोटे टेस्ट के दौरान कम समय के लिए एक्सेसिबल था। कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, एक शोधकर्ता ने इस मुद्दे की सूचना दी, यदि कोई व्यक्ति अक्टूबर में बिजनेस अकाउंट के लिए चलाए गए एक छोटे से टेस्ट का हिस्सा था, तो वे जिसे संदेश भेज रहे थे, उनकी व्यक्तिगत जानकारी सामने आ सकती है।

उन्होंने आगे कहा, इस मुद्दे को जल्दी से ठीक किया गया और हमने इसके दुरुपयोग का कोई सबूत नहीं पाया। हमारे बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत हमने उस शोधकर्ता को इस मुद्दे पर हमें सूचित करने में मदद करने के लिए उसे पुरस्कृत किया।

पोखरेल ने पहले भी इंस्टाग्राम में एक और बग ढूंढा था और उन्हें 6,000 डॉलर के बग बाउंटी पेआउट से सम्मानित किया गया था। कंपनी ने बग को ठीक कर दिया और पोखरेल को बग समस्या का खुलासा करने की अनुमति दी।

31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जारी रखने के लिए कर लें ये काम

31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जारी रखने के लिए कर लें ये काम

31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जारी रखने के लिए कर लें ये काम


डिजिटल डेस्क, । साल 2020 का आखिरी माह चल रहा है और इसी के साथ ये साल खत्म हो जाएगा। वहीं नए साल की शुरुआत के साथ ही कई क्षेत्रों में बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें सोशल मीडिया का पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp भी शामिल है। जो 31 दिसंबर के बाद कई स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगा। यानी कि यहां भी बदलाव देखने को मिलेगा। 

दरअसल, WhatsApp का सपोर्ट अगले साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2021 से कुछ स्मार्टफोन्स के लिए बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में यदि आप नए साल में बिना किसी समस्या के Whatsapp से मैसेज और वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है...


ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करें
01 जनवरी से उन सभी स्मार्टफोन पर WhatsApp का सपोर्ट बंद हो जाएगा जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं। यानी कि जिन स्मार्टफोन में लेटेस्ड ऑपरेटिंग अपडेट नहीं मिलेगा, वहां Whatsapp काम करना बंद ​कर देगा। ऐसे में आपको 31 दिसंबर से पहले ही अपने मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना होगा। 

ऑपरेटिंग सिस्टम 
WhatsApp की ओर से पुराने वर्जन वाले एंड्राइड और आईफोन में सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। ऐसे में iOS 9 और Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम और उससे ज्यादा पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा। iPhone 4 या इससे पुराने आईफोन से भी WhatsApp का सपोर्ट खत्म किया जा सकता है। 


एंड्रॉइड और iOS
ध्यान देने वाली बात यह कि यदि iPhone 4s, iPhone 5s, iPhone 5C, iPhone 6, iPhone 6s में पुराना सॉफ्टवेयर है तो इन्हें अपडेट किया जा सकता है। इस तरह अपडेट करने के बाद इन आईफोन मॉडल में WhatsApp चलाया जा सकेगा। वहीं बात करें एंड्राइड स्मार्टफोन की तो, Android 4.0.3 से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

रटना बंद याद करने के 4 स्मार्ट तरीके | Bast Formula For Study

रटना बंद  याद करने के 4 स्मार्ट तरीके | Bast Formula For Study

रटना बंद  याद करने के 4 स्मार्ट तरीके | Bast Formula For Study


दोस्त पढ़ाई  तो हर कोई है लेकिन क्यों कुछ स्टूडेंट एवरेज रह जाते हैं और क्यों कुछ टॉपर बन जाते हैं सिर्फ एक ही कारण वे व्यक्ति दैनिक अगर बोर्ड एग्जाम की तयारी कर रहे हो तो ये वीडियो आपके लिए जरूरी है और अगर आप कॉम्पटीशन एग्जाम यूपीएसईई इनकी तयारी कर रहे हो तो ये वीडियो आपके लिए बहुत जरूरी है आज हम आपको बताने वाला हूँ चार फैक्टर लर्निंग टेक्नीक क्यों की नाइंटी नाइन परसेंट नहीं बल्कि में परसेंट काम करती है तो इसलिए इस वीडियो को बिल्कुल आखिरी तक ध्यान से देखना क्योंकि हर टेक्निक एक दूसरे से कनेक्टेड हैं मुझे यह भी अच्छे से पता है सिर्फ दस परसेंट इस पोस्ट  के आखिरी देखे जो सच में अपने रिज़ल्ट को बेहतर बनाना चाहते हैं

रटना बंद याद करने के 4 स्मार्ट तरीके | Bast Formula For Study


और जियो समय अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं लेकिन आज की ख़ास पोस्ट  में आने के आदमी की तरफ से आपके लिए स्पेशल अनाउंसमेंट याद करने की टेक्नीक समझने से पहले हम जान लेते हैं अकैडमी जो कि इंडिया का लाजत न लाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है आपके लिए क्या स्पेशल लेकर आए अगर आप यूपीएससी की तय्यारी शुरू करना चाहते हैं और अकादमी की हेड से अगले छह महीने में जबरदस्त तरीके के साथ अपने पहले आतंक में यूपीएससी एग्जाम को छोड़ना चाहते हैं कोनो काज में लेकर आए हैं पंद्रह दिसंबर से आप के लिए छह महीने के लिए जीस बैच को जिसमें आपको स्पोर्ट के माध्यम से इंडिया के टॉप ऐक्टर्स हेल्प करेंगे आपके यूपीएस फ़िल्म को बेहतरीन तरीके से कर करने में ख़ास बात यह है यह कोर्स हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है इस कोर्स के द्वारा आपको दो सौ पंद्रह से ज्यादा लाइक्स नौ से ज्यादा टेस्ट जिनमें मिस्ट्री जॉब भी इंडियन इकनॉमी साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसी तेज टॉपिक्स को तय किए जाएंगे और साथ ही एसिडिटी की समस्या भी आपको मिल जाएगी जिसके द्वारा आपका पूरा सिलेबस कवर होना बिल्कुल सुनिश्चित हो जाएगा

रटना बंद  याद करने के 4 स्मार्ट तरीके | Bast Formula For Study


  पढ़ाई के साथ साथ गाइडेंस बहुत जरूरी है फोकस करते हैं लर्निंग टेक्नीक स्पर नंबर डिफेक्टिव ली दोस्तों आप में से सबसे ज्यादा ये करते हैं पहली बार जब भी किसी चैपटर को पढ़ते हैं तो आप की कोशीश होती है की उसमें से कुछ न कुछ याद करते रहे लेकिन ये सबसे बड़ी गलती होती है क्योंकि जब हम पहली बार किस चैपटर को पढ़ते हैं तो हमेशा सारा कुछ इम्पोर्टेन्ट लगता है और हमारा दिमाग हर लाइन को याद करने की कोशीश में रहता है हम सभी जानते हैं कि दिमाग कैपेसिटी होती है और हर सप्ताह हंड्रेड परसेंटेज पोर्ट नहीं होता तो हम अपने दिमाग की कैपेसिटी में सिर्फ़ उन चीजों को पढ़ लेते हैं जो शायद इम्पोर्टेन्ट नहीं हो इसलिए पहली बार सिर्फ आपको चैपटर पढ़ना है उसको याद करने की कोशीश कतई न करें दूसरी बात यह अगर इम्पोर्टेन्स चीज़ याद करना हैं तो चैपटर याद करने से पहले प्रिवेसी ईयर के पेपर्स को एक बार जरूर देख लें क्योंकि हर चैपटर में सलेक्ट पोषण ऐसा होता है क्योंकि एग्जाम पॉइंट ऑफ क्यूँ से सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है जब आप ये कर लेंगे उसके बाद जवाब याद करने की कोशीश करेंगे तब आपको बेहतर तरीके से याद भी होगा और साथ ही साथ अपने टाइम को भी बचाएगा नंबर एक्टिव करने दो तो आपने कई बार सुना होगा कि बोल बोलकर पढ़ो

Tuesday, 29 December 2020

आपने कभी सोचा है कि अगर आपका फ़ोन ट्रेन से गिर जाए तो क्या करें ?

What to do Mobile Falls in Form a Moveing  Train

What to do Mobile Falls in Form a Moveing Train


क्या  आपने कभी सोचा है कि अगर आपका फ़ोन ट्रेन से गिर जाए तो क्या करे तो हम आज आपको बातये गे अगर आप का मोबाइल चलती  ट्रैन  से गिर  जाये तो आप  जहा मोबाइल  गिरा है उसकी पास की पैटरी  को देखे  उस  पर नम्बर  लिखा  हुआ होता है उसको याद रखे और पास के रेलवे स्टेशन  आते ही इस बात की जानकरी रेलवे के अधिकारी को दे और वो याद करें हुआ नंबर  को बता दे ताकि आपके  मोबाइल  तक आती शिक्र  मिल  सके  एटीएम में ऐसी स्की होता है इसे मांगीलाल देने वाले फ़ैक्स को जानने के लिए देख रहे हैं वीडियो को लास्ट आपने कभी ये तो सुनी होगी सिंगल लौट डिफेंस पर आज आप उसका रियल मीनिंग देख लो यहाँ पर सिर्फ एक रखने से एक ब्रेक वॉल का सिर कितना चेंज हो गया और एक चीज़ आपके लाइफ के साथ ही होती है क्योंकि आज अगर आप एक सही बुक पढ़ते हो तो वह सिर्फ एक बुक की नौलेज आपके लाइफ चेंज करने की ताकत रखती है

आपने कभी सोचा है कि अगर आपका फ़ोन ट्रेन से गिर जाए तो क्या करें ?


ट्वेंटी नाइन कोई बात मालूम होगी कि हर देश और कल्चर में लोगों को शादी करने का ट्रेडिशन काफी अलग होता है और वे नॉर्थ दिल्ली युकी साउथ कोरिया की शादियों में गेस्ट नंबर इतना इम्पोर्टेन्स माना जाता है है कि वहाँ के लोग हर शादी में फेंक गैस एजेंसी को हायर करके रखते हैं कि अगर कोई शादी में न आएं या फिर शादी में गेस्ट नंबर कम है तो वह पे गेस्ट एजेंसी के लोग गेस्ट बनकर शादी में अरे कहते हैं

क्या आपने कभी सोचा है कि जब हम किसी चीज़ को शिप से ट्रांसपोर्ट करते हैं तो हम उसे एक कारको कहते हैं और कहाँ से ट्रांसपोर्टर चीज़ को शिपमेंट कहते हैं जबकि दोनों स्टार्टिंग बिल्कुल अलग है एक बार एक क्लीन सिडनी से टोक्यो जा रहा था पर रास्ते में उस प्लेन में कुछ ऐसा हुआ कि उस घटना ने सबका दिल दहला दिया क्योंकि स्पेन में एक चौदह साल का के लिए लड़का जिसका नाम कीट सेब स्वर था वो स्पेन के रास्ते में ही गिर जाता है और आप इस इमेज में उसे गिरते हुए देख सकते हैं दरअसल वो इसलिए गिरा था क्योंकि वह प्लेन के बिल के अंदर चुप कर टू क्यों जाने की कोशीश कर रहा था लेकिन रास्ते में ही वह प्लेन के बिल से गिर गया और सीमेंट के जॉन मिलमैन नाम के एक फोटोग्राफर ने गलती से अपने कैमरे के लंच करते हुए खिंचा अगर आप ने कहा जाए

आपने कभी सोचा है कि अगर आपका फ़ोन ट्रेन से गिर जाए तो क्या  करें ?


कि चिंता चिट्ठी में सबसे तेज कौन जोड़ता है तो आप में से सभी लोग चिंता रहेंगी राइट पर क्या आपको पता है कि अगर इसी स्थिती का साइंस हम इंसानों जितना होता है तो ये सिटी यूसेन बोल्ट से भी तेज गुना तेजी से दौड़ते आप जो फ़िल्में इमेज देख रहे हो इमेज प्रयास अय्यर की है जब वह तेरह साल के थे और उसी समय ऐसा एम एस धोनी इंडिया टीम के कैप्टन बने थे और आज यह सहज है और वो आज एमएस धोनी के अगेन्स्ट खेल रहे हैं क्योंकि वह दिल्ली कैपिटल के कैप्टन है में एक बार एक व्यक्ति में पापा जूस की वेबसाइट से एक पिज़्ज़ा ऑर्डर किया था पर वो पिज़्ज़ा उसके पास पूरे दो घंटे लेट डिलीवर होता है और इस बात से इतना गुस्सा हो गया कि उसने पूरे पापा जो की वेबसाइट को हैक कर लिया

x

Mann Ki Aawaz | मन की आवाज़

Mann Ki Aawaz | मन की आवाज़ | Bast Powerful Motivational Speech




शीशे में सब चेहरा देखकर चाहते हैं और टूटने के बाद शीशे से बचकर जाते हैं यही जीवन का सत्य है हर किसी का समय आता है और चला जाता है पैसा ही सबकुछ है यही कहता है जिससे पैसों के बिना लाचार देखी हो इसलिए कभी किसी की बात का मजाक मत बनाना क्योंकि बुरा ये तो तुमने भी है और दवा दूसरों के पास भी है

कौन क्या कर रहा है कैसे कर रहा है क्यों कर रहा है इन सब से आप जितना ज्यादा दूर रहेंगे उतना ही खुश रहेंगे ये क्या सोचेंगे वो क्या सोचेंगे दुनिया सोचेगी इस से ऊपर उठ कारण कुछ और सोचें जिंदगी सुकून का दूसरा नाम बन जाएगी और याद रखना अपना सकते हैं किसी को भी बताने से पहले थोड़ा सोच लेना क्योंकि आजकल लोग जख्मों पर मरहम नहीं बल्कि नमक का इस्तेमाल करने लगे हैं अधिकांश लोग समस्याओं से दूर भागने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वे लोग यह नहीं जानते की समस्याओं से एक दूर भागने का मतलब है एक और न ही समस्या को जन्म देना जो आपकी गलती और भूल को सही समय पर बतादे वही आपका सच्चा मित्र होता है इसलिए ऐसे सच्चे दोस्तों की हमेशा कद्र कीजिए



ये दुनिया का कड़वा सच है में आप लोगो की चमक सबको दिखाई देती है लेकिन उन्होंने कितने आंधी रे देखे है कोई नहीं जानना चाहता इसलिए यदि सपने सच न हो तो तरीके बदलो सिद्धांत नहीं क्योंकि पेड़ में सात पत्तियाँ बदलते हैं जडऩे नहीं जिंदगी में कुछ करना है बड़ा हासिल करना है आगे बढ़ना है तो लोगो को अनसुना करना सीख लो क्योंकि लोग आपकी एक तबतक निंदा करते रहेंगे जब तक आप सफल नहीं हो जाते और लोग आप पर यकीन करे या ना करें आपको खुद पर यकीन होना सबसे ज्यादा जरूरी है इसलिए लोगों की बातों में आकर कभी अपने आप को उदास मत होने देना क्योंकि उदासीन था आपको कमजोर बना देती है गुस्सा और राज्य दोनों एक समान हैं शांत होने के और पता चलता है कि कितना नुकसान हो चुका है इसलिए हमेशा अपने आप को गुस्सा करने से बचाएं वीडियो के अंत में बस इतना कहना चाहूंगा अपने सपनों को जिंदा रखी है अगर आपके सपनों की चिंगारी बूझ गई है तो इसका मतलब यह है क्या आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है और याद रखें सपने वो नहीं जो मैं नींद में आते हैं सपने तो होते हैं जो हमें नींद नहीं आने देते वे स्तर से इतना भी प्यार मत कीजिए की मंजिल को आप बन कर रह जाए पर ख्वाहिश अतिरिक्त मन चाही चीज़ पानी की तो फिर हिम्मत भी कारण कुछ कर दिखाने की याद रखे हर खानदान में एक कोई ऐसा होता है जो गरीबी की रेखा को तोड़कर आगे चला जाता है कोशिस करोगे तुम्हारे खांदा में भी शुरुआत तुम करो क्योंकि इंसान ने ही उसकी सफलता बोलती है



जब असफल होता है इंसान तो लाखों लें उसकी कोई नहीं सुनता दोस्तों अच्छे विचारों को पढ़कर या सुनकर छोड़ देने से जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आता विचारों का बदलाव लाते हैं जब उन्हें जीवन में उतारा जाए आपका आज का एक विचार आपके आने वाले कल को पर भविष्य को तय करता है इसलिए इस वीडियो में कई बातों से सहमत हैं तो उन्हें अपने जीवन में जरूरी है और यात्रा है जवानी सोकर बिताने वाले गुण आकारों कर बिताते हैं इसलिए हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति सकारात्मक सोच के साथ बढ़ते चले और सुनते रहें मन की आवाज़

Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done